Congress President Rahul Gandhi has been campaigning in Gwalior-Chambal for the past two days. But in the midst of this busy tour, Rahul Gandhi is keeping the care of his health strong. Recently a video of Rahul Gandhi and MP Jyotiraditya Scindia came out, in which both the leaders were seen running in the ground at night.
#MadhyaPradeshElection2018 #RahulGandhi #Scindia
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले दो दिन से ग्वालियर-चम्बल में प्रचार कर रहे हैं. लेकिन इस व्यस्त दौरे के बीच भी राहुल गांधी अपनी सेहत का ख्याल बखूबी रख रहे हैं. हाल ही में राहुल गांधी और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सामने आया, जिसमें दोनों नेता देर रात मैदान में रनिंग करते नजर आए.