शिक्षक की लापरवाही आई सामने, छात्र को क्लास में बंद करके निकल गए घर

Views 326

bahraich teacher locks student in classroom

बहराइच। बहराइच जिले के एक प्राथमिक प्राइमरी स्कूल में शिक्षकों की घोर लापरवाही सामने आई है। यहां कक्षा तीन के बच्चे को स्कूल में बंद करके ताला लगा कर सभी टीचर घर चले गए। क्लास में बुखार से तड़प रहा बच्चा जब सोकर उठा तो क्लास में अपने को अकेला देखकर शोर मचा कर जोर-जोर से रोने लगा। बच्चे के रोने पर पास के ग्रामीणों ने रोते बच्चे की वीडियो बना ली और इसकी सूचना 100 डायल पुलिस और स्कूल के टीचर को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने क्लास के कमरे में लगे ताले को तोड़कर बच्चे को सही सलामत निकाला।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS