India VS West Indies 4th ODI:Rohit Sharma hails Ambati Rayudu for supportive century | वनइंडिया हिंदी

Views 20

India VS West Indies 3rd ODI:Rohit Sharma hails Ambati Rayudu for supportive century. India took the lead in the series against by winning the 4th ODI by mammoth 224 runs. Two centuries by Indian batsmen Rohit Sharma and Ambati Rayudu took the team to a massive total of 377. Rohit Sharma lauded Rayudu for his marvelous knock.

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा कि अम्बाती रायुडू ने 81 गेंद में 100 रन की पारी खेलकर इस बात को लेकर किसी भी तरह के संदेह को खत्म कर दिया है कि वह अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए चौथे नंबर पर आदर्श बल्लेबाज हैं।रोहित और रायुडू ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में शतक जड़े जिससे भारत ने 224 रन से जीत दर्ज की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS