Team India defeated the West Indies by 5 wickets in the first T20 match played in Kolkata. The West Indies, batting first, lost 8 wickets in 20 overs and scored 109 runs. In reply, India lost 110 for five in 17.5 overs. For Team India, wicket keeper batsman Dinesh Karthik top scored with 31 runs. In addition to Karthik, the debut Kunal Pandya played a blistering innings of 21 runs in 9 balls.
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 मैच में 5 विकेट से मात दे दी है.... पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 109 रन बनाए. जवाब में भारत ने 17.5 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 110 रन बनाए । टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. कार्तिक के अलावा डेब्यू करने वाले क्रुणाल पंड्या ने 9 गेंदों में 21 रनों की तूफानी पारी खेली.