after captur land and govt not give funds to farmers protest against goverment in kanpur
कानपुर। यूपी में एक बार फिर भूमि अधिग्रहण पर मुआवजे की मांग सरकार के लिए आफत बन सकती है। जिसका सीधा उदाहरण कानपुर में देखा जा सकता है, जहां मुआवजे की मांग कर रहे दर्जनों किसान पानी की टंकी पर चढ़ गए और सरकार विरोधी नारेबाजी करते नजर आए। आपको बताते चलें कि पिछले साल 2013 में रेलवे विभाग द्वारा कानपुर के बिधनू स्थित न्योरी गांव में रहने वाले किसानों की भूमि अधिग्रहण की गई थी, लेकिन मुआवजे को लेकर किए गए वादे अभी तक नहीं पूरे किए गए हैं।