Modi govt going to artificial rain in delhi with IIT kanpur scientists
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में व्याप्त पॉल्यूशन और स्मॉग पर नियंत्रण पाने के लिए केंद्र सरकार अब कृत्रिम बरसात करायेगी। इसके लिये आईआईटी, कानपुर के वैज्ञानिकों की टीम तैयार है। टीम का नेतृत्व पर्यावरण वैज्ञानिक डा. सच्चिदानन्द त्रिपाठी करेंगे। इसके बाद दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में जो प्रयोग होगा, देश को वह तकनीक अच्छे से हासिल हो सकती है।
आईआईटी कानपुर की टीम दूर करेगी प्रदूषण
प्रदूषण के कारण धुॅध स्माॅग में तब्दील हो रही है। यह मनुष्य के लिये जानलेवा भी साबित हो रही है, लेकिन आईआईटी कानपुर की टीम केंद्र सरकार के बुलावे पर इस प्रदूषण के खात्मे को तैयार है। इस टीम ने अपने एक रिसर्च का हवाला देते हुए यूपी सरकार को प्रस्ताव भेजा था, कि लखनउ में प्रदूषण और स्माॅग को खत्म करने के लिये वो कृ़ित्रम बारिश करा सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी थी। स्माॅग पर काबू पाने के इस अभियान को ‘‘आपरेशन क्लाउड सीडिंग’’ का नाम दिया गया था।