Virat Kohli VS Harmanpreet Kaur: IS BCCI biased against Women Crickters.IS BCCI partial between Indian mens and Womens Cricket team, Watch Public Opinion The Indian women’s cricket team demolished Ireland to register their third straight victory in the ICC Women’s WT20 and booked their place in the semi-finals of the tournament along with Australia from the group.
क्या पुरुष क्रिकेट टीम के बदले महिला टीम के साथ होता है भेदभाव, जानें जनता की राय | भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को मात देकर महिला टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। यह भारत की लगातार तीसरी जीत है। भारत ने न्यूजीलैंड को मात देकर अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद दूसरे मैच में उसने पाकिस्तान को हराया था। अब आयरलैंड को मात देकर भारत ऑस्ट्रेलिया के बाद अंतिम चार में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है। लेकिन महिला टीम को वो शोहरत नहीं मिलती जो पुरुष टीम को मिलती है | क्या बीसीसीआई महिला टीम के साथ भेदभाव करता है | इस पूरे मामले पर जनता क्या कहती है जानेनें के लिए देखें ये विडियो |
#ICC #WomenT20worldCup #HarmanpreetKaur