The Indian cricket team has reached Australia to play the cricket series, the Indian lower-order batsmen batted during practice session,. Team India fast bowler Jaspreet Bumrah Seeing batted in the exercise session, showing Bumrah playing shorts it seemed like this Team wants lower order to contribte runs for his team.
#IndiaVsAustralia #JaspritBumrah, #JaspritBumrahBatting
भारतीय क्रिकेट टीम कंगारुओं के खिलाफ क्रिकेट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, ऑस्ट्रेलिया से लोहा लेने के लिए भारतीय टीम की तैयारियों जोरों पर हैं, टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज प्रैक्टिस के दौरान बल्लेबाजी करते नजर आए, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अभ्यास के दौरान जमकर अपने हाथ दिखाए और शॉट्स लगाते नजर आए बुमराह को इस तरह प्रैक्टिस करता देखकर यही लग रहा था कि टीम ये चाहती है कि उनके निचले क्रम के बल्लेबाज भी अपनी टीम के लिए रन बनाएं। टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों द्वारा बनाया गया रन टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाते हैं