Jasprit Bumrah reveals advice given by MS Dhoni ahead of his International debut. Jasprit Bumrah is going through a lean phase currently and has been criticized for his bowling performances since returning from a back injury. Bumrah picked up just one wicket while giving away 88 runs in the first Test against New Zealand at the Basin Reserve in Wellington. Even though he wasn’t able to redeem his best form, 26-year-old Bumrah’s contribution to Indian cricket in the past few years cannot be ignored.
न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के यॉर्कर किंग कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह भले ही शानदार लय में ना दिखाई दे रहे हो...मगर साल 2016 में जसप्रीत बुमराह ने जब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था तब सभी इनके अजीब गेंदबाजी एक्शन और स्पीड से चौंक गए थे...इसी बीच बुमराह ने एक शो में अपने डेब्यू और महेंद्र सिंह धोनी की सलाह के बारे में खुलासा किया है...साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत पांच मैचों की वनडे सीरीज हार चूका था और उसके प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो चुके थे...जिससे जसप्रीत बुमराह के खेलने का रास्ता साफ़ हो गया था...
#JaspritBumrah #MSDhoni #JaspritBumrahdebut