Dhoni has not been able to score runs from the bat for some time now, which is why he was shown the way out of the team for the West Indies and Australia tour. Although Dhoni Isn't good with the bat with recent past but there is no comparison of wicket keeping. This will be the first time that the Indian team will face Australia in a T20 match without Dhoni. Mahendra Singh Dhoni played his last T-20 match against England this year.
#IndVsAustralia #MSDhoni #MSD
धोनी पिछले कुछ समय से बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे हैं, यही वजह है कि उन्हें इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। धोनी भले ही बल्ले से कोई कमाल नहीं कर सकें हों, लेकिन विकेटकीपिंग में आज भी उनका कोई जवाब नहीं है। ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय टीम धोनी के बिना किसी टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला इस साल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। धोनी के टीम में नहीं होने से भारतीय टीम को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।