टांडा विधायक संजू देवी गुप्ता की बीमार सासू के इलाज के लिए मंगलवार की रात्रि करीब 12 बजे महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सदरपुर मे जमकर बवाल हुआ। मेडिकल कॉलेज के सीएमएस और प्राचार्य को विधायक के समर्थकों ने बंधक बना लिया। इस बात की जानकारी होने पर मेडिकल के छात्रों ने विधायक की चार लग्जरी वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-medical-students-burnt-mla-four-luxury-cars-2276056.html