ICC rejects PCB'S demand of rupees 500 crore from BCCI | वनइंडिया हिंदी

Views 37

The International Cricket Council's Dispute Redressal Panel on Tuesday rejected the claim of compensation to the Pakistan Cricket Board against the BCCI. PCB had accused the Indian Cricket Board of not honoring the MOU letter associated with the bilateral series. The PCB had filed an official complaint before the ICC the PCB had sought to compensate the BCCI for the loss about 500 crore rupees

#ICC #BCCI #PCBclaim #ICCrejectsclaim

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के विवाद निवारण पैनल ने मंगलवार को बीसीसीआई के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुआवजे को दावे को खारिज कर दिया। पीसीबी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर द्विपक्षीय सीरीज से जुड़े सहमति पत्र (एमओयू) का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया था। पीसीबी ने गत वर्ष 'भारी नुकसान' का हवाला देते हुए आईसीसी के समक्ष आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई थी। इस प्रक्रिया में पीसीबी ने बीसीसीआई से 70 मिलियन डॉलर (करीब 500 करोड़ रुपये) के नुकसान की भरपाई करने की मांग की थी

Share This Video


Download

  
Report form