जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के दावों के बीच राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा भंग करने का ऐलान कर दिया गया. कल महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर 56 विधायकों के समर्थन की बात कही थी वहीं सज्जाद लोन ने भी बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया था, लेकिन रात 9 बजे के करीब राज्यपाल ने विधानसभा भंग कर दी. घाटी में सियासी घमासान के बीच आज उमर अबदुल्ला और महबूबा मुफ्ती दिल्ली आकर सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं जम्मू में बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक होनी है. आज नेशनल कॉन्फ्रेंस की कोर कमेटी की भी बैठक है जिसमें आगे की रणनीति पर फैसला लिया जा सकता है. वहीं सज्जाद लोन और PDP के बागी विधायक बीजेपी के नेताओं से साथ बैठक कर सकते हैं.