On November 22, five weight classes will be 48 kg, 54 kg, 60 kg, 69 kg and 81 kg semifinals, five times world champion MC Mary Kom will fight Lovina Borgohen in the World boxing championship to enter the ring with the intention of reaching the finals. In the ongoing championship in KD Jadhav Hall, four Indian Boxers have entered the medal round. Mercoram in his sixth gold and in the championship for the seventh medal
#BoxingChampionship #WorldBoxingChampionship #MaryKom
22 नवंबर को पांच वजन वर्गों 48 किग्रा, 54 किग्रा, 60 किग्रा, 69 किग्रा और 81 किग्रा के सेमीफाइनल मुकाबले होंगे, जबकि बाकी पांच अन्य के अंतिम चार के मुकाबले होंगे, पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरीकॉम और लवलीना बोरगोहेन 22 नवंबर को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के इरादे से रिंग में उतरेंगी. केडी जाधव हाल में चल रही चैंपियनशिप में भारत की चार मुक्केबाजों ने पदक दौर में प्रवेश कर लिया है. अपने छठे स्वर्ण और चैंपियनशिप में सातवें पदक की कोशिश में जुटीं मेरीकॉम सेमीफाइनल में उत्तर कोरिया की किम हयांग मी के खिलाफ उतरेंगी.