Mary Kom beats Korean Boxer in Semifinal, eyes 6th Gold . Five-time world champion MC Mary Kom has reached the finals of Women's World Boxing Championships. In the semifinal, the 35-year-old Indian boxer defeated Kim Hyang Mi of North Korea. Mary kom ensured her place for the gold medal As soon as She reached the semifinals, She had already confirmed his seventh medal in the championship
पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरीकॉम (48 किग्रा) महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं. सेमीफाइनल में 35 साल की भारत की स्टार मुक्केबाज ने उत्तर कोरिया की किम हयांग मि को मात दी.अपने छठे स्वर्ण की कोशिश में जुटीं मेरीकॉम ने 24 नवंबर को होने वाले स्वर्ण पदक मुकाबले के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की. सेमीफाइनल में पहुंचते ही वह चैंपियनशिप में अपना सातवां पदक पहले ही पक्का कर चुकी थी