Indian captain making new records every day in batting, virat is also well-known for his selfies. At sydney Fans wants selfie with Kohli, but they wanted to take some pictures and stay away from kohli, so that the complete picture of Kohli could be found in Selfie. It is commonly seen that people like to take photographs with their favorite players. Kohli stood at some distance during this time and obliges fans with selfie
#IndiaVsAustralia #ViratKohli #Selfiewithfans
बल्लेबाजी में रोज नए कीर्तिमान बनाने वाले भारतीय कप्तान ने सेल्फी में भी अपने जलवे बखूबी बटोरे हैं। कोहली के साथ सेल्फी लेने की होड़ में फैंस कोहली के पास नहीं आना चाहते थे बल्कि उनसे कुछ दूर रहकर तस्वीर लेना चाहते थे। ऐसा इसलिए ताकि सेल्फी में कोहली की पूरी फोटो आ सके। अमूमन देखा गया है कि लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ी के साथ फोटो लेना पसंद करते हैं। लेकिन ये जमाना सेल्फी का है साहब! यहां लोग कोहली के साथ नहीं बल्कि उनकी ओर पीठ करके खड़े थे। कोहली ने इस दौरान कुछ दूरी पर खड़े होकर आराम से सभी लोगों की मुराद पूरी की