India did not get off to the best of starts with KL Rahul getting dismissed for 3 runs with seamer Jackson Coleman getting his first wicket in the match. Pujara and Shaw struck around in the middle with the latter being the aggressor and scoring a quick half-century. The youngster was dismissed by Daniel Fallins for 66. Skipper Virat Kohli carried on to build the partnership with Pujara, who was dismissed for 54 by Like Robbins.
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के एकमात्र प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ शानदार शुरुआत हुई. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे इस मैच में पृथ्वी शॉ ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई और टेस्ट टीम में अपने दावे को मजबूत किया. फिफ्टी लगाने के बाद वे अपनी पारी को लंबी नहीं कर सके और अजीब तरीके से आउट हो गए. इस चार दिवसीय अभ्यास मैच के बाद टीम इंडिया को आगामी 6 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.