Now Indian army scientifically possible as the character of Mr India? a material Invented By the IIT Kanpur scientists
कानपुर। उत्तर प्रदेश में एक संस्थान के साइंटिस्ट्स ने दावा किया है कि अब सैनिक गायब भी हो सकेंगे। इसके लिए सैनिकों को एक मटेरियल का इस्तेमाल करना होगा, जो सैनिकों के साथ ही उनके हथियार और वाहनों को भी नजरों से ओझल कर देगा। इतना ही नहीं, सैनिक गायब रहकर दुश्मन इलाके में जाकर उन्हें नेस्तनाबूद भी कर देंगे। इतना कुछ कर दिखाने का ख्वाब दिखाने वाले यह साइंटिस्ट्स हैं आईआईटी कानपुर के। साइंटिस्ट्स का सैनिकों को गायब करने के मेटा-मटेरियल के बारे में कहना है कि बहुत जल्द ही इसका टेस्ट कर दिखाया जाएगा। लैब में इससे जुड़ा काम लगभग पूरा हो चुका है।