India Vs Australia 1st Test: Six-year-old joins Australian squad for training | वनइंडिया हिंदी

Views 75

A six-year-old boy joined the Australian squad for their training session in Adelaide on Tuesday. Archie Schiller was informed by Australia coach Justin Langer that he would be part of training ahead of the first Test against India while the team was in UAE during their series against Pakistan. Langer further said that the youngster will be part of the squad for the Boxing Day Test that starts on December 26 in Melbourne.

वर्ल्ड क्रिकेट में इन दिनों विराट कोहली का विकेट सबसे बेशकीमती है. हर उभरते गेंदबाज का सपना विराट कोहली का विकेट होता है. ऐसा ही सपना लिए एक 6 साल के बच्चे ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी जगह बनाई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हुए इस 6 साल के क्रिकेटर का नाम आर्ची सीलर है. ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ने की खबर आर्ची को टीम के हेड कोच जस्टिन लेंगर ने दी. लेंगर ने उसे बताया कि वो एडिलेड ओवल में भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा है. लेंगर ने आगे बताया कि वो मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम का सदस्य भी होगा.

#IndiaVsAustralia #AdelaideTest #ArchieSchiller

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS