David Warner on Tuesday added another feather to his hat as he became the fastest Australian cricketer to amass 5000 runs in one-day internationals. He achieved the feat during the first ODI match of the three-game series against India at the Wankhede Stadium in Mumbai.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर वनडे में अपने देश के लिए सबसे तेजी से 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह मुकाम मंगलवार (14 जनवरी) को भारत के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में हासिल किया। वॉर्नर ने इस मामले में डीन जोंस को पीछे किया है। डेविड वॉर्नर ने 117 मैचों 115 पारियों में पांच हजारी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वहीं जोंस ने 131 मैचों की 128 पारियों में पांच हजार रन पूरे किए थे।
#IndiavsAustralia #1stODI #DavidWarner