Supreme Court hearing on CBI Vs CBI case | CBI अफसरों के बीच 'कैट फाइट' कब खत्म होगी?

Inkhabar 2018-12-06

Views 35

सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और नंबर दो अफसर राकेश अस्थाना के बीच घमासान पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. कोर्ट ने सरकार की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल से सवाल किया कि आलोक वर्मा पर फैसला लेने से पहले चयन समिति से क्यों नहीं पूछा गया. आखिर चयन समिति से इजाजात लेने में क्या परेशानी थी. कोर्ट ने ये भी पूछा कि क्या अदिकाररियों में रातों रात मतभेद हुआ था.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS