The Punjab-based team surprised one and all as they shell out Rs 8.4 crore to buy unheralded Varun Chakaravarthy after a bidding war that also involved Delhi Capitals, Chennai Super Kings and Rajasthan Royals. KXIP, who had the maximum purse of Rs 36.2 crore going into the auction, also spent big on England all-rounder Sam Curran, buying him for Rs 7.2 crore, the most for an overseas player on Tuesday.
#IPLAuction2019 #KingsXIPunjab #IPL 2019
इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 13 खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी से जोड़ा। इसमें जयदेव उनादकत (राजस्थान रॉयल्स) के साथ सबसे महंगे रहने वाले वरुण चक्रवर्ती भी शामिल हैं। वरुण अपने पहले आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी में दिखेंगे, पंजाब ने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करैन के भी अच्छी खासी कीमत अदा की है। हाल ही में भारत के इंग्लैंड दौरे पर बल्ले और गेंद से धमाल माचने वाले इस हरफनमौला खिलाड़ी के लिए पंजाब ने 7.2 करोड़ रुपये दिए हैं।