bjp leaders sleeping when deputy cm dinesh sharma addressing press conference in agra
आगरा। ताजनगरी आगरा में जिस समय प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सरकार का पक्ष मीडिया के सामने रख रहे थे तो उसी समय आगरा के विधायक जगन गर्ग और महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे झपकियां लेते नजर हुए नजर आए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंच पर बैठे बीजेपी नेता अपने हाथों को फोल्ड करके नींद में दिख रहे हैं।