India focusing on bowling to win the Test, says Jasprit Bumrah, Addressing the media at the end of the third day's play, Jasprit Bumrah also mentioned how the MCG surface has offered variable bounce and aided reverse swing, Bumrah said, Really happy with the start I have made to my Test career.later Pacer Jasprit Bumrah had Australia's batsmen tied up in knots with his immaculate line and length, giving India the decisive advantage that withstood a second innings.
#IndiaVsAustralia #BoxingDayTest #JaspritBumrah #PressConference
तीसरे दिन के खेल के बाद मीडिया से बात करते हुए जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'पिच बहुत अलग तरह से बिहेव कर रहा है, इस विकेट पर बैटिंग करना मुश्किल होता जा रहा है, हमारी नजर जीत पर है, और हम ऑस्ट्रेलिया को आउट करने का दम रखते है, हमारे पास बड़ी लीड है और हमे इसका फायदा मिलेगा', जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए केवल 33 रन देकर 6 विकेट चटकाए। बुमराह की धारदार गेंदों का कंगारू बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं मिला। बुमराह की कहर बरपाती गेंदों का असर रहा कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 151 रन पर ढेर हो गई।