Congress Accepts BJP Rafale Debate Dare, Malikarjun Kharge Says Decide Time And Date For Debate. The Congress accepts the government's challenge for a debate on Rafale fighter jets in parliament, senior party leader Mallikarjun Kharge said after Union Finance Minister Arun Jaitley's comment that the party was "running away" from a debate.Kharge, who is also the Leader of Opposition in parliament, has asked Speaker Sumitra Mahajan to decide a time for the debate on January 2.Watch video
#Congress #RafaleDeal #BJP #Arunjaitley
राफेल डील मामले में कांग्रेस ने स्वीकारी बीजेपी की चुनौती, कहा समय और दिन बताए | लोकसभा में कांग्रेस ने सोमवार को एक बार फिर राफेल सौदे का मुद्दा उठाया और इसमें कथित तौर पर घोटाले का आरोप लगाया. इस पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बार-बार झूठ बोलने की बजाय इस मुद्दे पर सदन में अभी चर्चा में हिस्सा ले और बहस से नहीं भागे. जेटली की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जेटली जी ने चुनौती दी है, हम 2 जनवरी यानी बुधवार को बहस के लिए तैयार हैं. आप समय तय कर लीजिए.. देखें वीडियो