On the very first day of 2019, the players from both India and Australia were hosted by the Australian Prime Minister Scott Morrison at his residence ahead of the fourth and final Test between both the sides that gets underway at the Sydney Cricket Ground from January 3. Later, the Indian players were greeted by the Aussie PM one-by-one. When it was Pant's turn, he was recognized by Scott Morrison as the guy who sledges during the game. When Indian team manager Sunil Subramaniam introduced Pant to the Aussie PM, he said, "Ahh yes! You sledges right? You are very welcome, we like competitive game."
#IndiaVsAustralia #RishabhPant #AustralianPM #BabysitterPant
मेलबर्न टेस्ट में रिषभ पंत की स्लेजिंग का अंदाज देखकर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री उन पर लट्टू हो चुके हैं. उनकी तारीफों में कसीदे गढ़ रहे हैं. दरअसल, नए साल के मौके पर ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने भारतीय टीम को अपने निवास पर मिलने बुलाया. इन निमंत्रण को पाकर सभी खिलाड़ी स्कॉट मॉरीसन से मिलने उनके निवास किरीबिली हाउस पहुंचे. ऑस्ट्रेलियाई पीएम एक एक कर सभी खिलाड़ियों से मिले और जब रिषभ पंत से उन्होंने शेक हेण्ड किया तो उन्होंने झट से उन्हें पहचान लिया. वो पंत से मिलकर बेहद खुश दिखे फिर कहा आपने ही स्लेजिंग की थी. पंत के हां कहते ही उन्होंने कहा आपका पलटवार बिल्कुल सही था. आपका स्वागत है. आपने खेल में प्रतिद्वन्दिता को बनाए रखने का काम किया है.