The Indian team has returned home after 2-1 Test series win over Australia. Rohit Sharma and Rishabh Pant were spotted at the Mumbai and Delhi airports respectively as the Indian team returned home after a 2-1 triumph in the Test series against Australia.Rohit, meanwhile, was surrounded by a host of security officials at the Mumbai airport. Ajinkya Rahane and Prithvi Shaw were also spotted alongside Team India coach Ravi Shastri.
टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा 2020-21 काफी यादगार रहा। वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद भारतीय टीम ने टी20 इंटरनैशनल सीरीज 2-1 से और टेस्ट सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया गुरुवार सुबह स्वदेश पहुंची। रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, हेड कोच रवि शास्त्री और पृथ्वी शॉ मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो वहीं ब्रिसबेन टेस्ट के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली एयरपोर्ट पर नजर आए। एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का स्वागत फूलों से किया गया।
#IndvsAus #TeamIndia #RishabhPant