अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर और दक्षिण चीन सागर में तनाव के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सेना को युद्ध की तैयारियों में लगने का आदेश दिया है. चीन की सरकारी न्यूज वेबसाइट ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जिनपिंग ने चीन के सामने बढ़ती चुनौतियों का हवाला देते हुए पीएलए यानि पीपल्स लिबरेशन आर्मी को तैयार रहने का आदेश दिया है. साथ ही क्राइसिस अवेयरनेस और युद्ध-संबंधी गतिविधियों को बढ़ाने का आदेश दिया है.