Massive Fire at Prayagraj Kumbh Mela destroys Several Tents. Fire firstly catches Digambar Akhara tent and quickly spread to others. Fire Brigade and police were rushed to the spot for rescue operations.
प्रयागराज कुंभ मेला में दिगंबर अखाड़े में अचानक भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई । इस दौरान कई दूसरे टेंट भी आग की चपेट में आ गए है । बता दें कि आग पर काबू पा लिया गया है और माना जा रहा है कि सिलेंडर फटने की वजह से ये आग लगी । किसी के हताहत होने की खबर फिलहाल नहीं आई है ।
#Prayagrajkumbhmela #Digambarakhara #Fire