बीएमडब्ल्यू ने पिछले साल हुए ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान 6 सीरीज जीटी को लॉन्च किया था। उस वक्त इसके दो वेरिएंट लग्जरी लाइन और स्पोर्ट वेरिएंट उतारे गए थे। लेकिन तब लग्जरी लाइन तो पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ आता था लेकिन स्पोर्ट वेरिएंट में सिर्फ डीजल ऑप्शन था। हाल ही में कंपनी ने इसमें पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दिया है। इस वीडियो में हमने 2018 बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज जीटी स्पोर्ट लाइन पेट्रोल वेरिएंट का रिव्यू किया है जिसमें इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स की चर्चा की है।
#BMW6Series #BMW6SeriesReview #BMW6SeriesSpecification #BMW #BMW6SeriesGT #BMW6SeriesWalkaround #BMW6SeriesPrice