बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस कार को 67.90 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज को एक पेट्रोल व दो डीजल सहित कुल तीन वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। बीएमडब्ल्यू 630आई एम स्पोर्ट को 67.90 लाख रुपये, 620डी लग्जरी लाइन को 68.90 लाख रुपये व 630डी एम स्पोर्ट को 77.90 लाख रुपये, एक्स शोरूम की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यह वीडियो देखें।