खेती के महानायक रामसरन वर्मा यूं तय किया छोटे से गांव से पद्मश्री तक का सफर

Views 23

Barabanki: ramsaran verma gets the padma shri award for farming

Barabanki News, बाराबंकी। गणतंत्र दिवस 2019 (Republic Day 2019) की पूर्व संध्या पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने 112 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की। इनमें 4 लोगों को पद्म विभूषण (Padma Vibhushan), 14 लोगों को पद्म भूषण (Padma Bhushan) जबकि 94 लोगों को पद्म श्री (Padma Shri) पुरस्कार दिया गया है। जिन लोगों को पुरस्कार दिया गया है उनमें 21 महिलाएं भी शामिल हैं। पद्म श्री सम्मान पाने वालों में बाराबंकी के हरख ब्लॉक के छोटे से गांव दौलतपुर (Daulatpur village) के प्रगतिशील किसान रामसरन वर्मा (Ramsaran Verma) भी शामिल हैं। रामसरन वर्मा ने अपने खेतों में केला, टमाटर, आलू, मेंथा के रूप में सोना उपजाने का काम किया। इसी की बदौलत आज उन्हें सरकार ने पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS