दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ा सांड, जानिए आखिर यहां तक पहुंचा कैसे?

Views 1.7K

Bull climbs on the roof in rajasthan's sikar

सीकर। राजस्थान के लोसल कस्बे में दो मंजिला मकान की छत पर एक सांड चढ़ गया, ​जो करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतारा जा सका। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ हो गई और हर कोई इस अजीब घटनाक्रम को मोबाइल के कैमरे में कैद करने में उत्साहित नजर आया।

जानकारी के अनुसर लोसल के वार्ड 14 में बस स्टैण्ड के पास दो मंजिला मकान है। उसके कुछ निर्माण कार्य चलने के कारण रात को मुख्य दरवाजा खुला रह गया था। ऐसे में बाहर से आया सांड सीढ़ियों से होता हुआ दो मंजिला मकान की छत पर चल गया। मकान में रह रहे लोगों को उस समय पता लगा जब सुबह आस—पास के लोगों ने उनकी छत पर सांड चढ़ा देख उन्हें जानकारी दी। सांड नीचे उतरने का प्रयास कर रहा था। वह बार—बार छत की दीवारों के पास आकर नीचे कूदने की कोशिश में था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS