हरिद्वार के जहरीली शराब कांड को लेकर कांग्रेस ने दूसरे दिन भी सदन में हंगामा किया। सरकार ने इस मामले में एकल सदस्यीय आयोग बनाने की घोषणा की है। यह आयोग शराब के उपयोग को कम करने पर काम करेगा। सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने यह घोषणा की।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-congress-mlas-demand-to-hike-monetary-compensation-from-two-lakh-to-10-lakh-for-relatives-of-those-who-killed-after-consuming-spurious-liquor-in-roorkee-2403240.html