three arrested including woman for attempted murder
प्रेमिका को नागवार गुजरी प्रेमी की 'वो' बात, पुराने आशिक के साथ मिलकर दी हत्या की सुपारी
गोरखपुर। कुशीनगर में पुलिस ने टीचर पर हुए जानलेवा हमले का खुलासा करते हुए शूटर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि टीचर की प्रेमिका ने ही अपने पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की सुपारी दी थी। बता दें, घायल टीचर का लखनऊ में इलाज चल रहा है।