An Indian pilot is missing in action after an Air Force aircraft shot down a Pakistani jet that was targeting military installations in India, the government said today after Pakistan claimed strikes across Line of Control from within Pakistani airspace, in the worst escalation of hostilities between the countries in decades following India's air strike to target a terror camp in Balakot.
क्या हैं युद्ध बंदियों के लिए नियम. अंतरराष्ट्रीय जिनेवा संधि में युद्धबंदियों को लेकर नियम बनाए गए हैं. इसके तहत युद्धबंदियों को डराने-धमकाने का काम या उनका अपमान नहीं किया जा सकता. युद्धबंदियों को लेकर जनता में उत्सुकता पैदा भी नहीं करना है.जिनेवा संधि के मुताबिक, युद्धबंदियों पर या तो मुकदमा चलाया जाएगा या फिर युद्ध के बाद उन्हें लौटा दिया जाएगा. पकड़े जाने पर युद्धबंदियों को अपना नाम, सैन्य पद और नंबर बताने का प्रावधान किया गया है|
#AirStrike #IndianAirforce #WarPrisoner