थाना सेक्टर 24 पुलिस ने गैस एजेंसी के कर्मचारियों से हुई लूट के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूटी हुई रकम मैं से 2 लाख 60 हजार रूपए नगद व मोटरसाइकिल तथा मोबाइल फोन आदि बरामद किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुधनगर वैभव कृष्ण ने बताया कि 19 फरवरी को सेक्टर 4 स्थित चित्रा गैस एजेंसी के कर्मचारी 6 लाख 56 हजार रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे. तभी सेक्टर 54 पेट्रोल पंप के पास हथियारबंद बदमाशों ने उनसे रुपयों से भरा बैग लूट लिया था. एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर 24 पुलिस ने आज इस मामले में आशीष, चाहत व छोटे नामक तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.