भारत ने पाकिस्तान को दो टूक कहा है कि वो कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को तुरंत छोड़ दे वरना नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहे. दरअसल कल से ही कैप्टन अभिनंदन वर्धमान पाक की हिरासत में हैं और जैसे ही ये खबर पीएम मोदी को मिली वैसे ही पीएम ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ हाई लेवल मीटिंग बुला ली. बैठक के बाद पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं को कार्रवाई की खुली छूट दे दी है. हालांकि भारत ने भी पाक की 'नापाक' कोशिश को कल नाकाम कर दिया था, मिग-21 ने पाक के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या युद्ध ही पाकिस्तान का एकमात्र इलाज है?