इसके बाद उनके समधी ने दहेज हत्या का केस कर दिया. उनके समधी फिर से केस को खुलवाकर उन्हें जबरदस्ती गिरफ्तार कराना चाह रहे थे. वहीं, बब्बन शर्मा के अधिवक्ता और पुलिस पदाधिकारी से विवाद की शुरूआत करने वाले मुकेश कुमार ने कहा कि बिना किसी केस के गिरफ्तार करना गलत है और कोर्ट परिसर के पास पुलिस पदाधिकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे. ऐसे में इसका विरोध किया गया.