The Beating The Retreat Ceremony has been cancelled from Wagah Attari Border in Punjab, Amritsar. The Beating The Retreat cancelled in wake of Indian Air Force Pilot Abhinandan Varthaman. In the video, we have disclosed the history of Beating the Retreat.
अटारी वाघा बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग द रीट्रीट के बारे में आपने जरूर सुना होगा । विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के दौरान भी इस कार्यक्रम का आयोजन करने की पेशकश की गई थी लेकिन भारत की तरफ से इसे स्थगित कर दिया गया । वीडियो में जाने क्या है बीटिंग द रीट्रीट और क्यों रद्द की गई अभिनंदन की वापसी के दौरान ये कार्यक्रम ।
#Beatingtheretreat #Abhinandan #Attariwagahborder