26 जनवरी को कासगंज में भड़की हिंसा में गिरफ्तारी का दौर जारी है. आज बड्डूनगर इलाके से 4 लोग गिरफ्तार किए गए. अलीगढ़ जोन के आईजी संजीव गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया जिसमें ये चार गिरफ्तारियां हुईं. कासगंज हिंसा मामले में कुल 7 FIR दर्ज हुई हैं और अब तक 114 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कासगंज में PAC जवानों की सात कंपनी मुस्तैद है. एक ADG, 2 आईजी और 12 डिप्टी एसपी की भी तैनाती की गई है. कासगंज में आईजी की अगुवाई में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. आईजी ने कहा कि कासगंज हिंसा की जांच के लिए SIT बनाई गई है. साथ ही मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए गए हैं. इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यूपी सरकार से पूरे मामले को लेकर रिपोर्ट तलब की है. गृह मंत्रालय ने योगी सरकार से पूछा कि आखिर कासगंज में हिंसा क्यों फैली और प्रशासन क्यों नाकाम हुआ.
For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at
https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia