मां बनने का अहसास अपने में अलग होता है. इस दौरान खाने-पीने का खास ध्यान रखा जाता है. जिन महिलाओं को कंसीव करने में दिक्कत हो रही है उन्हें आज हम ऐसे फूड्स बताने जा रहे हैं जो फर्टिलिटी बढ़ाने में मददगार हैं. केला- ये पोटैशियम और विटामिन-बी6 का अच्छा स्रोत माना जाता है. यह महिलाओं की फर्टिलिटी की दर को सुधारता है. अंडे और शुक्राणु की गुणवत्ता में सुधार लाता है. हॉर्मोन को संतुलित रखता है.