Kedar Jadhav picks the second wicket of the day for India as he gets rid of Marcus Stoinis for 37. Jadhav dropped the ball short and Stoinis should have hit it over the boundary rope. However, he hit it straight into the hands of Virat Kohli at short mid wicket.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करना सही माना है, केदार जाधव ने ऑस्ट्रेलिया को दिया दूसरा झटका, स्टॉयनिश हुए आउट, इस मैच से पहले एमएस धोनी का खेलना संदिग्ध माना जा रहा था लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह मिली है। वहीं कुलदीप यादव और जडेजा को भी टीम में शामिल किया गया है।
#IndiaVsAustralia #1stODI # KedarJadhav #MarcusStoinis