Indian wicket keeper and Batsman Mahendra Singh Dhoni has been rested for the remaining 2 ODI matches against Australia, Batting Coach Sanjay Bangar informed media in Ranchi post the match conference. Risabh Pant will get behind the wickets in Dhoni's Absence.
एमएस धोनी अगले 2 मैचों का हिस्सा नहीं होंगे और इस मुद्दे पर बैटिंग कोच संजय बंगर ने खुलासा किया है । बता दें कि धोनी को अगले दो मैचों में आराम देने की वजह से अब भारतीय क्रिकेट टीम एक खिलाड़ी के लिए जगह खाली है तो ऐसे में कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को जगह देने की बात कही जा रही है ।
#MSDhoni #ODI #Australiamatch