Top over from Kedar Jadhav. He nearly gave India the much-needed breakthrough when he trapped Usman Khawaja in front. Umpire Kumar Dharmasena gave it out after a loud appeal from the bowler but the decision was overturned after a DRS call. The ball pitched in middle and hit Khawaja in line but the angle took the ball down the leg-side. Captain Virat Kohli, who is watching the replays on the big screen, can't believe it.
पारी के 31 वें ओवर में उस्मान ख्वाजा के खिलाफएलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की केदार जाधव ने, अंपायर कुमार धर्मसेना ने आउट दे भी दिया था, ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया और रिप्ले में साफ नजर आया गेंद विकेट्स को मिस कर रही थी, रिप्ले देख कर कोहली का गुस्सा का फूट पड़ा, कोहली को रिएक्शन देख के लगा उन्हे इस पर विश्वास नहीं हो रहा था, कोहली ने इस बारे में अंपायर से बात भी की, लेकिन अंपायर ने अपने डिसिजन को बदला और ख्वाजा को आउट दे दिया।
#IndiavsAustralia4thODI #ViratKohli #ViratKohliangryonDRS