सेना ने 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराने की पुष्टि कर दी है. पुलवामा के त्राल में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया जिसमें एक आतंकी मुदस्सिर अहमद भी है, जो पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड में से एक था. मुदस्सिर के साथ खालिद नाम का आतंकी भी मारा गया है जो पाकिस्तान का रहने वाला है. सेना ने जानकारी दी कि पुलवामा हमले के बाद कुल 18 आतंकी मारे गए हैं, जिसमें से 8 पाकिस्तान के रहने वाले हैं. पिछले 70 दिनों में कुल 44 आतंकवादी मारे जा चुके हैं. सेना ने साफ कह दिया है कि वो यहीं नहीं रुकने वाली है, जैश को खत्म करने तक भारतीय सेना ऑपरेशन जारी रखेगी.