Not a single Indian Premier League (IPL) season has passed when Royal Challengers Bangalore were not counted as top title favourites. The team has long boasted a daunting batting line-up in world cricket with Virat Kohli and AB de Villiers in their side. They had previously savoured the services of the threatening Chris Gayle while also having a strong bowling lineup. Yet too many cooks have always managed to spoil RCB's rise to a title victory.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू अभी तक एक बार भी इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब नहीं जीत सकी है। विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यह 11 सीजन में सिर्फ 5 बार ही प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हो पाई है। ऐसा नहीं है कि इन्हें खिताब जीतने का मौका नहीं मिला। बेंगलुरू तीन बार फाइनल में पहुंच चकी है, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई, साल 2009, 2011, और 2016 में हुए सीजन के दौरान बेंगलुरू को फइनल में हार मिली थी। पर ये टीम इस सीजन में कितनी मजबूत है और कहां कमजोर है। यह जानने के लिए आगे की पूरी खबर पढ़ें।
#IPL2019 #RoyalChallengersBangalore #ViratKohli