Priyanka Gandhi in Varanasi, BJP and Congress workers fights
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में पूर्वी यूपी में पार्टी की कमान संभाल रही प्रियंका गांधी बुधवार को बनारस पहुंची हुई है। लेकिन प्रियंका गांधी वाड्रा के वाराणसी में चुनाव प्रचार के दौरान रामनगर शास्त्री चैराहे पर कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और जमकर धक्का-मुक्की और लात घूंसे चले। बताया जा रहा है कि जैसे ही प्रियंका गांधी वाराणसी के रामनगर में शास्त्री चैराहे पर पहुंची, वहां पहले से मौजूद बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
प्रियंका गांधी के विरोध में नारेबाजी, भिड़े कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ता
बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से प्रियंका गांधी के विरोध में नारेबाजी लगाते देख कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी विरोध किया और धीरे-धीरे बहस होते-होते विवाद मारपीट पर उतर आया। इसके बाद सुरक्षा बालों के बीच बचाव के बाद हंगामा करने आए कुछ युवक वहां से भाग निकले। घटना का फोटो और वीडियो भी सामने आया है जिसमें आप खुद ही देख सकते हैं कि बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में धक्का-मुक्की कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं के बीच बात इतनी बढ़ जाती है कि वो मारपीट पर उतर आते हैं।