Union Finance Minister Arun Jaitley launched a fresh attack on Congress party after party's head Sam Pitroda raised questions over the Indian Air Force Strike on terror camps in Balakot. Jaitley said, if Sam Pitroda 'Tutor' holds such view point on India's Air Strike then what his student is going to do.
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने पुलवामा हमले पर शहीद जवानों और जवाबी कार्रवाई के दौरान एयर स्ट्राइक पर बड़ा बयान दिया है । पित्रोदा ने पाकिस्तान में जैश के ठिकानों पर हमले को गलत बताया है और कहा कि मोदी सरकार को इससे जुड़े सबूत देश के सामने पेश करना चाहिए । ऐसे में अरुण जेटली ने तंज कसते हुए कहा कि अगर गुरू ऐसा होगा तो शिष्य कैसा निकलेगा ।
#Sampitroda #Rahulgandhi #Arunjaitley