West Indies batting Powerhouse at the nets ahead of the mouthwatering derby between CSK and RCB. Royal Challengers Bangalore's Virat Kohli and Shimron Hetmyer shown during a practice session at M.A. Chidambaram Stadium.Defending champions Chennai Super Kings welcome Royal Challengers Bangalore to the MA Chidambaram stadium on Saturday, March 23 for the opener of the Vivo Indian Premier League 2019. The champions last season, CSK will be in good spirits while RCB come into the new season with an intent to change history books and will look to start off with a victory.
इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के शुरू होने का इंतजार अब खत्म होने वाला है। चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस लीग का पहला मैच कल यानि की 23 मार्च को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें चाहेंगी कि जीत के जरिए टूर्नामेंट का आगाज किया जाए। मैच रोमांचक होने वाला है क्योंकि दोनों टीमों में कई विस्फोटक खिलाड़ी माैजूद हैं। वहीं बेंगलुरू का एक बल्लेबाज मैच से पहले प्रैक्टिस दाैरान खूब बड़े शाॅट लगाता नजर आया। ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि विंडीज के शिमरोन हिटमायर हैं जो चेन्नई के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने को पूरी तरह से तैयार हैं।
#IPL2019 #ShimronHetmyer #RoyalChallengersBangalore